👉प्रेत बोलते है-
प्रेम और असफल दाम्पत्य -जीवन का चित्रण हुआ है।
👉सारा आकाश -
प्रेत बोलते है उपन्यास का नया नामकरण
👉दिल्ली दूर है-
धार्मिक और सांस्कृतिक मतभेदों क समन्वय की कहानी।
👉नीला चाँद-
भारतीय इतिहास के मध्यकाल की काशी का चित्रण।
👉कुहरे में युद्ध-
जुछौनी (बुंदेलखण्ड )में मुस्लिम आक्रान्ताओं की कहानी।
👉अंतिम निर्णय-
बुढ़ापे और मृत्यु से जुड़ी मिस्टर मेहरा नामक पात्र की संवेदनाओं का अंकन।
👉यात्राएं-
पति पत्नी के बीच की मानसिक दूरी,अलगाव का चित्रण।
👉चिडिय़ाघर-
रोज़गार -दफ्तर की जिन्दगी का यथार्थ।
Comments
Post a Comment