👉बकरी के रचनाकार - सर्वेश्वर दयाल सक्सेना 👉रचना काल - 1974 👉 प्रकाशक -श्रीकान्त व्यास 👉 नाटक से पहले भूमिका दृश्य है । 👉इसमें राजनीतिकों के मुखोटो (गांधीवाद)का पर्दा फाश किया गया है। 👉 निम्न बोलियों में मंचन हुआ है : ब्रजभाषा, कुमायनी, गुजराती, कनन्ड़, उडिया, छतिशगढ़ी 👉 नाटक के प्रत्येक दृश्य के बाद नट गायन है तथा अंतिम दृश्य में नट नटी के साथ साथ सबका गायन है। 👉 पात्र :- दुर्जन, सत्यवीर ,कर्मवीर ,सिपाही, युवक, विपती, काका ,चाचा ,चाची ,काकी, राम,भिशती 👉प्रथम प्रस्तुति :- जन नाट्य मंच द्वारा 13जुलाई 1974 को त्रिवेणी कला संगम , नई दिल्ली। 👉दो अंक प्रत्येक अंक में 3 दृश्य हैं। 👉 भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया। आपत् कालीन स्थिति लागू हो गई थी। बकरी नाटक पर मारिसस में भी प्रतिबंध लगा था ।