1 गोबर को मजदूरी पर किसने रखा ? मिर्जा खुर्शेद ने 2 रायसाहब अमरपाल किस गाँव के निवासी थे ? सेमरी 3 होरी ने आलू बोने के लिए दातादीन से कितने रूपए लिए ? तीस रुपए 4 दशहरे के दिन होरी ने किस किरदार की भूमिका निभाई ? राजा जनक के माली की 5 प्राफेसर मेहता कितने रूपए महिना लेते थे? आठ सौ रुपए 6 गाँव वालों ने हारी पर कितना तवान लगाया ? 100 रू० और 30 मन अनाज 7 होरी ने अपना घर कितने रूपए में गिरवी रखा ? अस्सी रुपए में 8 रायसाहब मजूरों से किस दाम पर कार्य करवाते थे ? एक आने रोज के हिसाब से 10 दोरी का सम्बन्ध किस गाँव से था ? बेलरी 11 वेलरी और समेरी के बीच कितनी दूरी थी ? 5मील की दूरी 12 हीरा की पत्नी का नाम क्या है ? पुन्नी 13 हीरा और सोभा किसके भाई हैं ? होरी के 14 पटेश्वरी किस पद पर नियुक्त थे ? पटवारी के पद पर 15 पटे